एएमयू के बाद कश्मीर यूनिवर्सिटी में भी लगे देश विरोधी नारे, कैंपस में पढ़ा आतंकवादी का नमाज ए-जनाजा

    16-अक्तूबर-2018
Total Views |

 
 
 
अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बाद देश की एक औऱ सेंट्रल य़ूनिवर्सिटी में देश विरोध नारेबाजी हुई। सोमवार को सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर के कैंपस में छात्रों के एक ग्रुप ने पहले मारे गये हिज्बुल आतंकवादी मन्नान वानी का नमाज-ए-जनाजा पढ़ा, फिर कैंपस में खुलेआम देश विरोधी और कश्मीर की आजादी के लिए नारेबाज़ी की गई। प्रदर्शन का वीडियों देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
 
 
 
 
 
प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मन्नान वानी के समर्थन के चलते बर्खास्त किये गये 3 कश्मरीरी छात्रों पर कार्रवाई के खिलाफ भी नारेबाज़ी की।
 
 

कश्मीर यूनिवर्सिटी कैंपस में आतंकवादी मन्नान वानी का नमाज-ए-जनाजा पढ़ते स्टूडेंट्स 
 
 
हैरत की बात ये है कि ये सब यूनिवर्सिटी प्रशासन के नाक के नीचे हुआ, देशविरोधी प्रदर्शन में शामिल छात्रों को न तो ऐसा करने से रोका गया और ना ही बाद में किसी भी छात्र पर कोई कार्रवाई की गई। ऐसे में सीधा सवाल उठता है कि क्या केंद्रीय अनुदान से चलने वाली यूनिवर्सिटी के प्रशासन की मौन सहमति से ऐसा हुआ। लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन मौन है।