नेशनल कांफ्रेस का यू-टर्न, विधानसभा चुनावों का बायकॉट नहीं करेगी पार्टी ?
   15-नवंबर-2018

 
 
नेशनल कांफ्रेंस ने विधानसभा चुनाव होने की स्थिति में चुनाव में हिस्सा लेने की तरफ इशारा किया है। दरअसल बुधवार को बीजेपी नेता राम माधव ने चुटकी लेते हुए नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी से विधानसभा सवाल पूछा था कि जब आर्टिकल 35A का मुद्दा सुलझा नहीं है, और दूसरी तरफ दोनों पार्टियां असेंबली भंग करने की मांग कर रही हैं। तो ऐसे में दोनों विधानसभा चुनाव लडेंगी या बहिष्कार जारी रहेगा।
 
 
 
 
 
इस पर नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अबदुल्ला ने ट्वीट कर विधानसभा चुनाव लड़ने का स्पष्ट इशारा किया।
 
 
 
 
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर शहरी निकाय चुनाव नतीज़ों ने बहिष्कार करने वाली पार्टी नेशनल कांफ्रेंस औऱ पीडीपी को वो सबक सिखाया कि दोनों ही पार्टियां अब ठगी हुई महसूस कर रही हैं। दोनों पार्टियों के गढ़ में बीजेपी और कांग्रेस ने शहरों पर कब्जा कर लिया। लिहाजा अब चुनाव बहिष्कार का भूत उतर चुका है। हालांकि पीडीपी ने चुनाव लड़ने या बहिष्कार करने को लेकर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की है। जाहिर है पीडीपी अपने पत्ते तभी खोलेगी, जब तय हो जायेगा कि मध्य़ावधि चुनाव होंगे।
 
 
 
सांबा में बीजेपी-कांग्रेस का गठबंधन, बीजेपी के पवन कुमार अध्यक्ष, कांग्रेसी कुमेर सिंह बने उपाध्यक्ष