J&K: पंचायत चुनाव के पहले फेज़ में रिकॉर्ड मतदान, अलगाववादियों ने किया था बंद का ऐलान
   17-नवंबर-2018

 
 
 
जम्मू कश्मीर में लोगों ने एक बार फिर अलगाववाद को ठेंगा दिखाते हुए पंचायत चुनाव में भारी मतदान किया। पंचायत चुनाव के पहले फेज में चुनाव शांतिपूर्ण रहा। राज्य के कुल 47 ब्लॉक में मतदान कराया गया। कश्मीर घाटी के 16 ब्लॉक में से कुपवारा में 66.26 फीसदी, बंदीपोरा में 56 फीसदी, गुरेज में 42, तुलेल में 66, और बक्तूर में 62 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। जबकि जम्मू के 21 ब्लॉक और लद्दाख के 10 ब्लॉक में भी औसत मतदान 75 फीसदी से ज्यादा रहा। 12 बजे तक मतदान का आकंड़ा-
 
 

 
 

 
 
पहले फेज में 4048 वार्ड्स पर 5951 उम्मीदवार मैदान में थे। जबकि 420 सरपंच सीट के लिए कुल 5585 उम्मीदवार मैदान में थे। पहले फेज़ के लिए 85 सरपंच औऱ 1676 पंच पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं। पंचायत चुनाव के दूसरे फेज का चुनाव 20 नवंबर को होना है।
 

 
 सौ साल की महिला पहुंची मतदान केंद्र पर