कश्मीर की एक औऱ सुबह आतंक के सफाये से शुरू, बडगाम में 2 आतंकी हलाक, 3 आर्मी के जवान घायल
   28-नवंबर-2018

 
 
सेंट्रल कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों ने एक और एनकाउंटर को अंजाम दिया, जिसमें 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। दरअसल सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि बडगाम के छत्रेगाम इलाके में आतंकी छिपे हुए है। जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक ज्वाइंट टीम ने इलाके को घेर लिया। छानबीन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर भारी फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी हमले में 2 आतंकी ढेर कर दिये गये। लेकिन इस एनकाउंटर के दौरान आर्मी के भी 3 जवान घायल हो गये। लेकिन तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ है। आतंकियों में से एक की पहचान बडगाम के शिराज़ अहमद के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान करीमाबाद के अदनान के तौर पर हुई है। दोनों आतंकी संगठन हिकमत-ए-सलाहुद्दीन से जुड़े हुए थे।