कॉरिडोर के बहाने पाकिस्तान खेलेगा खालिस्तानी खेल
   28-नवंबर-2018

 
 
करतारपुर साहिब कॉरिडोर के बहाने पाकिस्तान ने खालिस्तानी खेल खुलकर खेलना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान में मौजूद खालिस्तानी सिख संगठनों ने भारत से जाने वाले सिखों को खालिस्तान के लिए भड़काने की कोशिश शुरू कर दी है। इसकी एक बानगी पाकिस्तान सरकार के करतारपुर साहिब कोरिडोर के कार्यक्रम में देखने को मिली। जिसमें खालिस्तान समर्थक संगठनों को पूरी छूट दी गयी थी। कई खालिस्तानी नेता गोपाल चावला समेत कई नेताओं ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल कमर वाजवा से कार्यक्रम में मुलाकात भी की। यहां तक कि इस मुलाकात को पाकिस्तानी मीडिया ने खासतौर पर दिखाया ।
 
 
खालिस्तानी गोपाल चावला के साथ पाकिस्तान आर्मी चीफ कमर बाजवा 
 
 
 
इसके अलावा सोशल मीडिया पर खालिस्तान समर्थक खुलेआम भारतीय सिखों को भड़काने के प्रोग्राम का खुलासा कर रहे हैं।
 
 
जाहिर है पंजाब के मुख्यमंत्री कैंपटन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान की इसी चाल का हवाला देते हुए पाकिस्तान के कार्यक्रम में शामिल होने का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। लेकिन पंजाब सरकार के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धु ने अपने सीएम का फैसला न मानते हुए पाकिस्तान जाने का फैसला किया। बहरहाल करतारपुर कॉरिडोर सिखों के लिए एक बड़ा तोहफा है, जिसका हम सबको स्वागत करना चाहिए। लेकिन सरकारी एजेंसियों को भी नयी चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए। जिसकी शुरूआत पाकिस्तान ने कर दी है।
 

 करतारपुर साहिब कोरिडोर के कार्यक्रम में सिद्धु इमरान खान के साथ 
 

 करतारपुर साहिब गुरुद्वारा