कठुआ केस के बाद अब दीपिका राजावत से सरकारी फ्लैट भी छिना, महबूबा मुफ्ती ने किया विरोध
   30-नवंबर-2018

 
 
कठुआ रेप केस में पीड़िता के परिवार ने दीपिका राजावत को केस से बाहर का रास्ता दिखाया। तो अब जम्मू कश्मीर प्रशासन ने भी उस केस के नाम पर मिली सुविधाओं को हटाने का फैसला किया है। इसमें एक है जम्मू के पॉश रिहायशी कॉलोनी गांधी नगर में मिला आलीशान फ्लैट। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने दीपिका को ये फ्लैट खाली करने को कह दिया है। दरअसल महबूबा सरकार ने जून महीने में अलॉट किया था। ताकि दीपिका राजावत बिना किसी दिक्कत के कठुआ केस में पीड़िता को न्याय दिला सके।
 
 
लेकिन कठुआ रेप केस को लेकर दीपिका राजावत के रवैये को लेकर उस वक्त खुलासा हुआ कि 110 तारीखों में से दीपिका सिर्फ 2 बार ही कोर्ट पहुंची। इससे नाराज परिवार ने दीपिका को केस से बाहर कर दिया। ऐसे में प्रशासन को समझ आया कि जब दीपिका केस में काम ही नहीं कर रही तो उसकी सुविधाएं कैसे जारी रह सकती है। हालांकि दीपिका राजावत ने इसको लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है, और देश के पत्रकारों से मुद्दे को उठाने की गुहार लगाई है।
 
 
 
दीपिका की गुहार सुनकर पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर जम्मू कश्मीर के राज्यपाल से शिकायत कर डाली।
 
 
 
 
 
हालांकि दीपिका राजावत की सुरक्षा के लिए अलॉट की गई सिक्योरिटी पर सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है।