जम्मू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ताजुद्दीन ने भगत सिंह को बताया आतंकवादी, सस्पेंड
   30-नवंबर-2018

जम्मू यूनिवर्सिटी में पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर मोहम्मद ताजुद्दीन को भगत सिंह के बारे में आतंकवादी की मिसाल देना भारी पड़ गया। ताजुद्दीन स्टेट और टेरेरिज्म की अवधारणा समझाते हुए कहा कि- ‘’भगत सिंह, हम यहां उसको HERO मनाते हैं, थे वो टेटररिस्ट’’. क्लास में मौजूद छात्रों ने प्रोफेसर ताजुद्दीन का वीडियो बना लिया। जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन को शिकायत कर दी गयी। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जांच के आदेश देते हुए प्रोफेसर ताजुद्दीन को सस्पेंड कर दिया।
 
 
यूनिवर्सिटी को लिखा गया शिकायत पत्र
 
 
हालांकि इसके बाद प्रोफेसर ताजुद्दीन ने एक वीडियो जारी कर कहा कि उनका इरादा भगत सिंह को आतंकवादी साबित करने का नहीं था। वो उनकी देशभक्ति को शक की निगाह से नहीं देख रहे थे। बल्कि स्टेट औऱ टेटररिज्म को समझाने के लिए उन्होंने भगत सिंह की मिसाल दी थी।