स्काईडाइविंग ट्रैनिंग के दौरान दुर्घटना में पैरा कमांडो की मौत
   09-नवंबर-2018

 
बीते गुरूवार एक दुर्घटना में एक पैरा कमांडो की मौत हो गयी। घटना आगरा के मलपुरा पैराड्रॉपिंग ग्राउंड की है। जब पैरा कमांडो हरदीप सिंह फ्री फॉल जंप की ट्रैनिंग ले रहा था। 9 हज़ार फीट की ऊंचाई से लगायी गयी फ्री-फॉल जंप में कमांडो हरदीप सिंह का मेन पैराशूट नहीं खुला। इसके बाद हरदीप सिंह तेज़ी से नीचे गिरने लगे। ऐसे में इमरजेंसी पैराशूट या रिजर्व पैराशूट भी खुलते वक्त हरदीप सिंह के हाथों में उलझ गया। जिससे कमांडो सिर के बल सीधे जमीन से जा टकराये। हरदीप सिंह को अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन उनकी जान नहीं बच पायी।
 
हरदीप सिंह पंजाब के पटियाला के सुलवाड़ी मलिक गांव के रहने वाले थे और 6 साल से आर्मी में तैनात थे। पैरा कमांडो की ट्रैनिंग के दौरान ये उनकी 14वीं जंप थी। यानि स्काईडाइव का उनको खासा तजुर्बा औऱ ट्रैनिंग थी।