J&K: 2018 में 759 पत्थरबाजों के खिलाफ केस दर्ज़
   12-दिसंबर-2018
 
 
इस साल जम्मू कश्मीर सरकार ने पत्थरबाज़ों के खिलाफ खासे कड़े कदम उठाये हैं। राज्यसभा में पूछे गये एक सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने बताया कि साल 2018 में कुल 759 पत्थरबाज़ों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साफ है कि इस साल राज्य प्रशासन ने पत्थरबाज़ी को गंभीरता से लिया है। 2 दिसंबर 2018 तक के आंकड़ों के मुताबिक इस साल आतंक से जुड़ी घटनाओं में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। लेकिन उनसे निपटने में भी प्रशासन ने सख्ती दिखायी। जिसके चलते इस साल रिकॉर्ड आतंकी मारे गये।
 
 
2018 में आतंकी घटनाओं का सरकारी आकंड़ा 
 
 
राज्यसभा एमपी सुरेंद्र नागर द्वारा पूछे गये सवाल में गृह मंत्रालय ने आतंक की बढ़ी घटनाओं के पीछे पाकिस्तान को जिम्मेदार बताया। जवाब के मुताबिक एलओसी के पार से हो रही घुसपैठ के चलते भी इस साल आतंकी घटनाओं में इजाफा हुआ है।