अमित शाह की नजर अब जम्मू कश्मीर पर, जम्मू के बाद कश्मीर घाटी में पैठ बनाने का प्लान तैयार
   14-दिसंबर-2018
 
 
जम्मू कश्मीर में चुनावी बिसात बिछ चुकी है, पार्टियां धीरे-धी अपनी रणनीति तैयार करने लगी है। बीजेपी इस बार इस मुहिम में सबसे आगे दिखाई दे रही है। पार्टी के स्टेट औऱ नेशनल लेवल के पदाधिकारी जल्द ही एक मीटिंग कर जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने के प्लान को अंतिम रूप देगी। शहरी निकाय चुनावों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के प्लान के मुताबिक अब पूरा ज़ोर कश्मीर घाटी पर होगा। इस महीने पीएम मोदी को कुछ नये प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन के लिए लिए जम्मू कश्मीर जाना है। उससे पहले अमित शाह स्टेट पार्टी पदाधिकारियों ने मिलकर जम्मू कश्मीर के चुनावों को लेकर अपनी रणनीति को फाइनल रूप देगी। कुछ ऐसे मुद्दें जिनपर बीजेपी को चर्चा करनी है।
 
 
1. बीजेपी सज्जाद लोन की पार्टी पीपल्स कांफ्रेंस के साथ प्री-पोल अलायंस करें या नहीं।
2. कश्मीर घाटी में बीजेपी की अपने दम पर या अलायंस के साथ किन सीटों पर दावेदारी मजबूत है।
3. राज्य में बीजेपी अपने दम पर 44 सीटें जीते, इसके लिए प्लान कार्यकर्ताओं को तैयार करना।
4. एक प्राइम मिनिस्टर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत राज्य में विकास कार्यों में तेज़ी लायी जा रही है, स्टेट बीजेपी लीडर्स कैसे इन विकास कार्यों को लोगों के बीच ले जायें।
5. राज्यपाल शासन में किये गये कार्यों को भी जनता के बीच ले जाना।
6. विधानसभा चुनाव, लोक सभा चुनाव के साथ होने की स्थिति में रणनीति तैयार करना।
 
 
मीटिंग में शामिल होने वाले बीजेपी नेताओं में बीजेपी महासचिव और राज्य प्रभारी राम माधव, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, एमपी जुगलकिशोर शर्मा, स्टेट बीजेपी अध्यक्ष रवीद्र रैना और अशोक कौल के नाम हैं। जो जल्द ही अमित शाह के साथ मीटिंग कर चुनाव का आधिकारिक उद्घोष कर देंगे।