काटजू ने फिर बदला रंग, कहा कश्मीरियों को आज़ादी नहीं भारत-पाकिस्तान को एक करने की मांग करनी चाहिए
   18-दिसंबर-2018
 
 
रिटायर्ड जस्टिस मार्कण्डेय काटजू हमेशा अपने ऊल-जुलूल बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं। हाल ही में पुलवामा में पत्थरबाजों के मारे जाने के बाद काटजू ने आर्मी चीफ की तुलना को अँगरेज़ जनरल डायर से कर दी। जिसके बाद काटजू के बयान को पाकिस्तान में प्रोपगेंडा के तौर पर जमकर चलाया गया। लेकिन इंडिया में काटजू के बयान की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी। इस मामले में मुँह की खाने के बाद जस्टिस काटजू ने फिर से एक फेसबुक पोस्ट लिख मारा। इस बार काटजू ने कश्मीरियों को आज़ादी की मांग पर सवाल उठाया कहा- कश्मीरियों को आज़ादी नहीं, भारत-पाकिस्तान को दोबारा एक करने की मांग करनी चाहिए। देखिये फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट-
 

 
 
साफ़ है इस फेसबुक पोस्ट में काटजू साहब एकदम 180 डिग्री टर्न लिया है। जो साफतौर पर अपनी इमेज को चमकाने की कोशिश ज़यादा लग रही है, मुद्दे की कम। क्योंकि भारतीय सेना विरोधी काटजू का बयान अपना देश विरोधी असर दिखा चुका है। जिसको लेकर पाकिस्तान सोशल मीडिया एंटी-इंडिया मुहीम में जमकर इस्तेमाल कर रहा है।