पीडीपी में भगदड़ जारी, 2 सीनियर लीडर्स ने पार्टी छोड़ नेशनल कांफ्रेंस ज्वाइन की
   19-दिसंबर-2018
 
 
जम्मू कश्मीर में पीडीपी की हालत लगातार कमज़ोर होती जा रही है, हर दो तीन दिन बाद कोई न कोई बड़ा नेता पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी ज्वाइन कर रहा है। बुधवार को पार्टी के सीनियर लीडर बशारत बुखारी और पीर मुहम्मद हुसैन ने पार्टी छोड़ नेशनल कांफ्रेंस का दामन थाम लिया। दोनों नेताओं ने फारूख अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।
बशारत बुखारी बारामुला ज़िले के संगरामा सीट से 2004 और 2008 में विधायक चुने गए थे और हालिया बर्खास्त सरकार में पीडीपी के कोटे से मंत्री भी थे। जबकि पीर मुहम्मद हुसैन पीडीपी के स्नस्थापक मुफ़्ती मुहम्मद सईद के करीबी माने जाते थे, जो वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन रह चुके हैं।
 

 
विधानसभा निलंबन के बाद से पीडीपी के डूबते जहाज को कम से कम दर्जन भर नेता छोड़कर जा चुके हैं और सिलसिला लगातार जारी है।