''नसीर जी, गांजा कम फूंकिए...फिर सब कुछ साफ़ दिखाई देगा टोलेरेंस भी और विकास भी''
   20-दिसंबर-2018
 
एक्टर नसीरुद्दीन शाह को इंडिया में डर लगता है, उन्हें डर लगता है अपने बच्चों के लिए। नसीरुद्दीन शाह का ये इंटरव्यू जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वो देश में बढ़ते इन्टॉलरेंस के ज़हर पर गुस्से में दिखाई दे रहे हैं, तो लोगों ने सोशल मीडिया पर ही नसीरुद्दीन शाह को आइना दिखाना शुरू कर दिया। मीडिया से नसीरुद्दीन शाह से प्रतिक्रिया जानी चाही तो पता चला की मशहूर ड्रामा आर्टिस्ट ड्रामा रचकर छुट्टी मनाने निकल चुके हैं। नस्सरूद्दीन के जवाब में कुछ ट्ववीट्-
 
 
 
दरअसल कारवां-ए-मोहब्बत को दिए 'तथ्य' नाम इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह का ये बयान साफ़ तौर पर पॉलिटिकल बयान दिखाई देता है, जब देश में आम चुनाव से पहले एक बार फिर इन्टॉलरेंस के नाम पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। नसीरुद्दीन बस इस साजिश का मोहरा भर हैं। देखिये नसीरुद्दीन के इंटरव्यू का अंश...
 
 
 
यहाँ हैरान करने वाली बात ये है की ये इंटरव्यू उस वक़्त आया है जब पाकिस्तान जेल में फंसे एक मुस्लिम नौजवान नेहाल अंसारी को भारत वापिस लाने के लिए एक माँ ''मेरा भारत महान'' के नारे लगा रही हैं। देश में मुसलमानों का ये सच भी नसीरुद्दीन को देखना चाहिए। नसीर जी लिंक नीचे हैं ..
 
 
ऐसा पहली बार नहीं है जब नसीरुदीन अपने ऊल -जुलूल बयानों के लिए सुर्ख़ियों में हों। हाल ही में नसीरुद्दीन क्रिकेटर विराट कोहली को ''worst behaved player '' घोषित कर चुके हैं। फिल्म इंडस्ट्री में भी नसीरुद्दीन को ''सीरियल Ranter'' ही माना जाता है। एक तो खुद जावेद अख्तर नसीरुद्दीन के बारे में कह चुके हैं कि ''उनको हर सक्सेसफुल आदमी नापसंद है''। इसके अलावा राजेश खन्ना को भी औछा एक्टर कह चुके हैं।