कश्मीर घाटी में आई टूरिस्टों की बहार, इस साल पहुंचे 9 लाख टूरिस्ट
   25-दिसंबर-2018
 
साल 2018 कश्मीर घाटी में टूरिज्म के लिहाज से बेहद शानदार रहा। इस साल घाटी में करीब 9 लाख टूरिस्ट घाटी की खूबसूरती का लुत्फ़ उठाने पहुंचे। इनमे करीब साढ़े 8 लाख सैलानी देशी थे, जबकि करीब 50 हज़ार से ज़्यादा विदेशी सैलानी कश्मीर आये। जाहिर है राज्य प्रशासन भी इससे पूरा उत्साहित है।
 
राज्यपाल के सलाहकार खुर्शीद अहमद गनाई ने श्रीनगर में टूरिस्ट्स ऑपरेटर और टूरिज्म बिज़नेस से जुड़े लोगों के साथ इस पर ख़ुशी जाहिर की। खुर्शीद अहमद गनाई ने बताया कि क्रिसमस और नए साल के मौके पर गुलमर्ग के तमाम होटल हाउसफुल हैं और ये सिलसिला अगले कई हफ़्तों तक चलेगा। खुर्शीद अहमद गनाई ने टूरिज्म ऑपरेटर्स को घाटी में टूरिस्म को बढ़ावा देने के लिए तमाम तरह की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया।