एनआईए ने गिरफ्तार किया आतंकी जाकिर मूसा का भाई, दिल्ली एनआईए कोर्ट में पेश
   05-दिसंबर-2018
 
 
नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने आतंकी संगठन अंसार-गजवातुल-हिंद कमांडर जाकिर मूसा के भाई युसूफ रफीक भट्ट को एनआईए कोर्ट में पेश किया। युसूफ के साथ 2 और आतंकी शामिल हैं, जिनकी पहचान अवंतीपोरा के निवासी जाहिद गुलज़ार और मोहम्मद इदरीश शाह के रूप में हुई है। जिनको एनआईए कोर्ट ने ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है।
 
 
दरअसल इन तीनों को जालंधर पुलिस ने एक इंस्टीट्यूट से गिरफ्तार किया था। जिनके पास से काफी हथियार भी बरामद हुए थे। बाद में ये केस एनआईए को ट्रांसफर कर दिया गया। गिरफ्तार तीन आतंकियों में से युसूफ जाकिर मूसा का कज़िन बताया जा रहा है। खुफिया जानकारी के मुताबिक जाकिर मूसा को भी आखिरी बार पंजाब में देखा गया था। जिसके बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आयी। हालांकि जाकिर मूसा की अब तक कोई खबर नहीं मिल पायी लेकिन पुलिस ने जाकिर मूसा से संबंधित 3 कश्मीरियों को पकड़ने में कामयाबी जरूर हासिल की। केस में अब अगली सुनवाई 21 दिसंबर को होनी है।