श्रीनगर: एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर, 14 साल के आतंकी मुद्दसिर भी शामिल होने की खबर
   08-दिसंबर-2018

 
कश्मीर घाटी में 2-3 दिनों की शांति के बाद सुरक्षा बलों ने फिर से बड़ी कामयाबी को अंजाम दिया। श्रीनगर के बाहरी इलाके मजगुण्ड में एचएमटी रोड़ पर सुरक्षा बलों ने लश्कर ए तैयबा के 2 आतंकियों को मार गिराया। जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जॉइंट ऑपरेशन में 3 सुरक्षा कर्मी भी घायल हो गए। इसमें जे एंड के पुलिस के एसओजी ग्रुप और सीआरपीएफ के एक जवान शामिल है। तीनों को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
मारे गए आतंकियों में बांदीपोरा का 14 साल का एक लोकल आतंकी के शामिल होने की खबर है। मुद्दसिर नाम के इस टीनएजर आतंकी की तस्वीर अभी 2-3 दिन पहले ही घाटी में वायरल हुई थी। जिसमें वो AK47 के साथ खड़ा है। लेकिन आतंक के साथ मुदस्सिर का खतरनाक सफर आज सुरक्षा बलों ने खत्म कर दिया। मुदस्सिर 31 अगस्त को गायब हो गया था। जिसके बाद उसकी फोटो वायरल हुई जिसमें दावा किया गया कि उसने लश्कर ए तैयबा जॉइन कर लिया है। बहरहाल इस पर आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।
 
 
 
इस बीच खबर है कि सुरक्षा बल इलाके को सुरक्षित बनाने की कोशिश में लगे हैं लेकिन वहां पत्थरबाज़ी की भी खबर आ रही है।