जम्मू-कश्मीर पुलिस के 30 हजार एसपीओ का बढ़ा वेतन

    28-सितंबर-2018
Total Views |

 

 
केंद्रीय गृह विभाग ने एसपीओ (स्पेशल पुलिस आफिसर) का मानदेय 12 हजार रुपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा। केंद्र सरकार के इस आदेश से राज्य में कार्यरत करीब 30 हजार एसपीओ को लाभ प्राप्त होगा।

राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को एसपीओ का मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था और 48 घंटे में ही इस प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल गई। केंद्रीय गृह विभाग ने राज्य के मुख्य सचिव को संदेश देकर सूचना दी कि मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव मंजूर कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, निकाए चुनावों और आतंकियों द्वारा एसपीओ को नौकरी छोड़ने के फरमान के बाद राज्य सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भेजा था। अब तक घाटी में 45 के करीब एसपीओ पद छोड़ने की घोषणा कर चुके हैं।

जम्मू कश्मीर महानिदेशक पुलिस दिलबाग सिंह ने बताया कि एसपीओ पुलिस के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलते हैं। वेतन बढ़ने से एसपीओ
का मनोबल बढ़ेगा।