मोदी ने जम्मू कश्मीर को दिया 2 एम्स का तोहफा, एक बनेगा जम्मू में दूसरा आतंकवाद प्रभावित पुलवामा में
Jammu Kashmir Now Hindi   11-Jan-2019
 
मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर में विकास का एक वायदा पूरा कर दिया है। गुरूवार को कैबिनेट ने जम्मू कश्मीर में दो नये All India Institute of Medical Sciences यानि AIIMS बनाने को मंजूरी दे दी है। साथ इसके लिए बजट भी पास कर दिया गया है। ये दोनों एम्स प्राइम मिनिस्टर डेवलपमेंट पैकेज के तहत मंजूर किये गये हैं। पहला एम्स जम्मू के सांबा में बनेगा। इसके लिए 1661 करोड़ की लागत आवंटित कर दी गयी है। दूसरा एम्स साउथ कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित जिले पुलवामा के अवंतिपोरा में बनेगा। इसके लिए 1828 करोड रूपये की राशि आवंटित कर दी गयी है।
 
 
 दोनों ने एम्स में एमबीबीएस की 100 अंडरग्रेजुएट सीटें और 60 बीएससी नर्सिंग की सीटें होंगी। साथ ही हर एम्स में 15 से 20 सुपर स्पेशियलिटी डिपार्टमेंट होंगे। जबकि इसके अस्पताल में 750 बेड की व्यवस्था होगी। इसके अलावा अस्पताल में 1500 ओपीडी मरीज रोजाना और 1000 आईपीडी मरीजों का महीने में इलाज करने की व्यवस्था होगी। स्वास्थय मंत्री जेपी नड्डा के मुताबिक इन योजनाओं को सबका साथ-सबका विकास देखते मंजूरी दी गयी है। प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू और कश्मीर दोनों क्षेत्रों के लिए एक-एक एम्स की मंजूरी देकर इसको साकार किया है।