@@INCLUDE-HTTPS-REDIRECT-METATAG@@ शहीद राइफलमैन की पत्नी बनी भारतीय सेना में अफसर

शहीद राइफलमैन की पत्नी बनी भारतीय सेना में अफसर

 

 
 
Inspirational- शहीद राइफलमैन की बीवी बनी भारतीय सेना में अफसर
गोरखा राइफल्स में राइफल मैन शिशिर मॉल जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे I उनकी पत्नी संगीता मॉल ने अपने शहीद पति के कदम चिन्हों पर चलते हुए सेना में भर्ती होने का निर्णय लिया I अथक परिश्रम और चुनौती भरा प्रशिक्षण लेकर उन्होंने चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी की परीक्षा सफलता पूर्वक उत्तीर्ण की I रक्षा मंत्रालय ने बतौर लेफ्टिनेंट उन्हें भारतीय सेना में शामिल कर लिया है I लेफ्टिनेंट संगीता सबके लिए प्रेरणा का स्तोत्र हैं I
लेफ्टिनेंट संगीता मॉल के पति शिशिर मॉल 2015में जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। संगीता मॉल 2013 तक अध्यापन का कार्य कर रही थी। संगीता मॉल को भारतीय सेना ज्वाइन करने की प्रेरणा 2016 में आयोजित हुए एक कार्यक्रम से मिली जहा उनके पति शिशिर मॉल को मरणोपरांत सेना पदक प्रदान किया गया था.
 
पति के जाने के बाद उसके परिवार ने संगीता मॉल का बहुत समर्थन किया , जिसका परिणाम यह है कि आज वह भारतीय सेना में अफसर है