घाटी में मारा गया एक औऱ आतंकी, पट्ट्न में पुलिस पर किया था ग्रेनेड हमला
   18-अक्तूबर-2018

 
 
बुधवार रात कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों को एक औऱ बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तहरीक-उल-मुजाहिदीन के आतंकवादी में शौकत अहमद भट्ट को मार गिराया। शौकत बुधवार सुबह पट्टन में पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड हमला कर फरार था। पट्टन, बारामुला में दिनभर छानबीन करने के बाद एक टीनएज़र आतंकी को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद जानकारी के आधार पर देर रात करीब 11.45 बजे सुरक्षा बलों में पुलवामा जिले के काकापोरा में डोबगाम गांव में छानबीन शुरू की। इस दौरान शौकत भट ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में शौकत मारा गया।
 
 
 
 
आतंकी शौकत भट ने अक्टूबर महीने की शुरूआत में ही आतंकवादी संगठन तहरीकुल-मुजाहिदीन में शामिल हुआ था और दो हफ्ते बाद मारा गया। पिछले कुछ दिनों में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को ठिकाने लगाने में जबरदस्त कामयाबी हासिल की है। घाटी में इस साल अब तक 185 से ज्यादा आतंकी मौत के घाट उतारे जा चुके हैं।