पुलवामा में सुरक्षाबलों पर IED हमला, 7 जवान घायल
   19-अक्तूबर-2018

 
 
गुरूवार रात साउथ कश्मीर पुलवामा में एक IED ब्लास्ट में राष्ट्रीय रायफल के 7 जवान घायल हो गये। मामला करीब 9.45 बजे पुलवामा के त्रिचल गांव का है, जहां त्रिचल-लस्सीपोरा रोड़ पर राष्ट्रीय रायफल की बख्तरबंद कैस्पर गाड़ी एक ब्रिज पर क्रॉस कर रही थी कि अचानक IED धमाका हुआ। जिसमें 7 जवान घायल हो गये। बुरी तरह घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर श्रीनगर के आर्मी बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस हमले की ज़िम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ने ली है। सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए इलाके को घेर लिया है और आतंकियों को घेरने की कोशिश की जा रही है।
 
 

 
 
भारतीय खुफिया एजेंसियों ने जून में सुरक्षा एजेंसियों को चेताया था, कि पाकिस्तान लश्कर-ए-तैयबा औऱ जैश-ए-मोहम्मद के 450 नये भर्ती आतंकियों को काश्मीर में भेजकर किसी बड़े हमले की तैयारी में जुटा है। जिनकी ट्रेनिंग पाकिस्तान की स्पेशल सर्विस ग्रुप और आईएसआई ने दी है।