12 घंटे में 6 आतंकवादी ढ़ेर, कश्मीर घाटी में जारी है आतंकवाद के खात्मे की जंग
   25-अक्तूबर-2018

 
कश्मीर घाटी में सुरक्षाबल आतंकवाद को जड़ से मिटाने में जुट गये हैं। गुरुवार दिन के 12 घंटों में 2 अलग-अलग एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने कुल 6 आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया। इसमें साउथ कश्मीर के अनंतनाग में अरवानी एरिया के खारपोरा में सुरक्षा बलों को खुफिया सूचना मिली कि इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं। आतंकियों को बाहर निकालने के लिए सुरक्षा बलों ने हवाई फायरिंग की तो आतंकियों ने भी फायरिंग की। सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में 4 आतंकी ढेर हो गये। आतंकियों की पहचान साहिर, औवेस और ताहिर मलिक के रूप में हुई है। चौथे की पहचान जानने की जा रही है। इस एनकाुउंटर में एक सुरक्षाकर्मी भी गायल हो गया। जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी भी इलाके की छानबीन में जुटी है। हालांकि इस एनकाउंटर के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है।
 

 
 
इससे पहले आज सुबह क्रीरी के अथूरा में जम्मू कश्मीर पुलिस औऱ सीआरपीएफ की टीम ने सूचना मिलने पर इलाके की छानबीन शुरू की तो आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। यहां भी जवाबी फायरिंग में 2 आतंकी मारे गये।