J&K: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में झमाझम मतदान, कुपवाड़ा में 70% और बंदीपोरा में 66%
   20-नवंबर-2018
 
 
 
जम्मू कश्मीर पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में भारी मतदान दर्ज किया गया है। 14 जिलों की पंचायत के लिए मतदान का कुल प्रतिशत 63 फीसदी रहा। घाटी के कुपवाड़ा में मतदान 70 फीसदी के आसपास रहा। जबकि आतंकवाद प्रभावित बंदीपोरा में 66.3 फीसदी लोगों ने अपने सरपंच औऱ पंचों के लिए वोट डाले। हालांकि अनंतनाग के अच्छाबल में 4 आतंकी मारे जाने के बाद पत्थरबाज़ी की घटनाएं सामने आयीं और मतदान बुरी तरह प्रभावित हुआ। यहां सिर्फ 1 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
उधर जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में करीब 78 फीसदी, डोडा में 81.7 औऱ ऊधमपुर में लगभग 84 फीसदी लोगों ने मतदान का उपयोग किया। कुल 14 जिलों में मतदान प्रतिशत कुछ इस प्रकार रहा।