कश्मीर में लश्कर का सबसे बड़ा कमांडर नवीद जट एनकाउंटर में ढेर
   28-नवंबर-2018

 
आतंकियों के सफाई अभियान में सेना ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। सेना ने घाटी में लश्कर के सबसे बड़े कमांडर नवीद जट्ट उर्फ अबु हंजुला को मार गिराया। पाकिस्तानी आतंकी नवीद पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या में शामिल था। नवीद 2011 से घाटी में आतंकी गतिविधियों में शामिल था। इस दौरान नवीद ने घाटी के नौजवानों को लश्कर में शामिल किया। नवीद को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। लेकिन इस साल फरवरी में नवीद जावेद को महाराजा हरि सिंह अस्पताल में 2 पुसिलकर्मियों की हत्या कर फरार हो गया था। इसके बाद जून में नवीद जट्ट ने पाकिस्तान के इशारे पर पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या कर दी थी।
 
 
 
भारतीय सेना ने पाकिस्तान को नवीद जट्ट की लाश ले जाने को कहा 
 
 
 
 
 
इसके बाद भी नवीद जट्ट सुरक्षा बलों पर कई हमलों में शामिल रहा। लेकिन 7 सालों से आतंक बना नवीद को बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने कुठपोरा गांव में घेरकर एक औऱ साथी के साथ मौत के घाट उतार दिया। पिछले शुक्रवार से लेकर आज बुधवार तक सुरक्षा बल 20 आतंकियों को जन्नत का रास्ता दिखा चुके हैं। गिनती अभी जारी है...