पीडीपी, कांग्रेस औऱ नेशनल कांफ्रेंस को बड़ा झटका, श्रीनगर के मेयर बने जुनैद मट्टू
   06-नवंबर-2018

 
 
जम्मू कश्मीर में शहरी निकाय चुनाव में झटके के बाद पीडीपी, कांग्रेस औऱ नेशनल कांफ्रेंस को एक औऱ बड़ी हार का मुंह देखना पड़ा। श्रीनगर मेयर के चुनाव में बीजेपी और सजाद लोन की पार्टी पीपल्स कांफ्रेंस के समर्थन से जुनैद मट्टू ने जीत हासिल कर ली है। यानि जम्मू के साथ अब श्रीनगर में भी बीजेपी गठबंधन की सत्ता काबिज़ हो गयी है।
श्रीनगर नेशनल कांफ्रेंस औऱ पीडीपी का गढ़ है, इसीलिए यहां पर उनकी हार के बड़े मायने निकाले जा रहे हैं। हम आपको बता दें कि चुनाव लड़ने से पहले जुनैद मट्टू नेशनल कांफ्रेंस के प्रवक्ता हुआ करते थे। लेकिन दोनों ही पार्टियों ने आर्टिकल 35ए के मुद्दे पर चुनाव बहिष्कार की घोषणा की थी। जिससे नाराज़ होकर जुनैद मट्टू ने पार्टी छोड़कर श्रीनगर से चुनाव लड़ा और आखिरकार मेयर पद पर जीत हासिल कर नेशनल कांफ्रेस को एक औऱ बड़ा झटका दिया। क्योंकि पीडीपी समेत नेशनल कांफ्रेंस पर्दे के पीछे से कांग्रेंस के उम्मीदवार को जिताने में लगे थे, लेकिन 26 के मुकाबले 40 वोट पाकर जुनैद मट्टू ने श्रीनगर पर कब्जा कर लिया।