J&K: पीडीपी छोड़ो अभियान जारी, एक और पूर्व एमएलए ने छोड़ी पार्टी
   10-दिसंबर-2018
 
 
जम्मू कश्मीर में मेहबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी एक ऐसा डूबता जहाज हो गया है, जिसको रोज़ाना कोई न कोई नेता छोड़कर दूसरी पार्टी से जुड़ रहा है। इसी कड़ी में पीडीपी नेता और निवर्तमान एमएलए अब्बास वानी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अब्बास वानी बारामुला जिले के तंगमार्ग सीट से विधायक थे।
 
अभी पिछले हफ्ते ही पूर्व फायनेंस मिनिस्टर हसीब द्राबू, पूर्व एमएलए आबिद अंसारी ने पार्टी छोड़ी थी। आबिद अंसारी ने तो पार्टी छोड़ने के तुरंत बाद सजाद लोन की पार्टी ज्वाइन कर ली थी। बताया जा रहा है कि हसीब द्राबू भी सजाद लोन के खेमे में जाने वाले हैं।
 

 पीपल्स कांफ्रेंस में इरफान पंडितपुरी भी शामिल हुए
 
 
उधर सूत्रों के मुताबिक पीडीपी के दर्जनों पूर्व एमएलए पार्टी छोड़ने को तैयार बैठे हैं। लेकिन वो सही मौके का इंतजार कर रहे हैं। साफ है कि आने वाले चुनाव में कश्मीर घाटी में नेशनल कांफ्रेंस का मुकाबला सजाद लोन के फ्रंट से होगा। जिसको अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी का समर्थन पहले से ही हासिल है।