''गवर्नर साब, घाटी में कश्मीरी हिन्दुओं की प्रॉपर्टी पर से अवैध कब्ज़ा हटवाओ''
   20-दिसंबर-2018
 
 
 
कश्मीर पंडित सभा के डेलिगेशन ने गवर्नर सत्यपाल मलिक से ऐसी गुहार लगाई। जिसमें कश्मीर घाटी में कश्मीरी हिन्दुओं की जमीन और धार्मिक स्थलों पर से अवैध कब्ज़े को हटाने की मांग की। राजभवन में राज्यपाल के साथ हुयी एक मीटिंग में कश्मीर पंडित सभा के चेयरमैन के के खोसा ने घाटी में कश्मीरी हिन्दुओं को दुबारा बसाने की पहल करने की भी मांग की।
 
पिछले ढाई दशक से जम्मू कश्मीर में कश्मीर पंडित हाशिये पर है। लिहाजा अब समय है जब कश्मीर घाटी में विस्थापित हिन्दुओं को फिर से बसाने की शुरुआत की जानी चाहिए। जिसकी शुरुआत घाटी में क्षतिग्रस्त मंदिरों का पुनरुद्धार शुरू करके किया जा सकता है। इसके किये सभा ने सरकार से इन मंदिरों के पुनरुद्धार के लिए सरकारी वित्तीय सहायता दिए जाने की मांग की। राज्यपाल सत्यपाल मलिक़ ने तमाम शर्तों पर कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया।