पाकिस्तानी पासपोर्ट है दुनिया का 5वां सबसे रद्दी पासपोर्ट, सिर्फ सोमालिया, सीरिया, ईराक और अफगानिस्तान से बेहतर
Jammu Kashmir Now Hindi   10-Jan-2019
 
दुनिया भर के देशों में पाकिस्तान की क्या कद्र है इसका पता चलता है इस देश के पासपोर्ट की वैल्यू से। Henley Passport Index की नयी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान का पासपोर्ट दुनिया का 5वां सबसे बेकार निकृष्टतम पासपोर्ट है। इस लिस्ट के मुताबिक सिर्फ सोमालिया, सीरिया, ईराक और अफगानिस्तान ही पाकिस्तान से पिछड़े हुए हैं। दरअसल इस इंडेक्स में रैंकिंग इस आधार पर की गयी है कि उस देश के पासपोर्ट होल्डर कितने देशों में बिना वीज़ा ट्रैवेल कर सकते हैं। इस मामले में पाकिस्तान पासपोर्ट होल्डर सिर्फ 33 देशों में वीज़ा फ्री ट्रेवेल कर सकते हैं। हालांकि इन देशों की लिस्ट देखकर भी आप समझ जायेंगे कि यहां उनको क्यों वीज़ा फ्री छूट मिली हुई है।
 
 
पाकिस्तान को वीज़ा फ्री छूट देने वाले देश 
 
Benin (8 days) , Cambodia (30 days), Cape Verde (30 days), Comoros (45 days), Guinea-Bissau (90 days), Kenya (90 days), Madagascar (90 days), Maldives (30 days), ,Mozambique (30 days) Nepal (30 days) Palau (30 days) Qatar (30 days) Rwanda (30 days) Samoa (90 days) Seychelles (90 days) Somalia (30 days) Timor Leste (30 days) Tanzania (30 days) Togo (7 days) Trinidad and Tobago (90 days) Tuvalu (30 days) Uganda (30 days)
 
 
 
यहां तक कि युद्ध प्रभावित यमन, सूडान और फिलिस्तीन की हालत भी पाकिस्तान से बेहतर है। हालांकि पिछले साल पाकिस्तान की हालत और बुरी थी, पिछले साल पाकिस्तान को दुनिया का तीसरा सबसे बेकार पासपोर्ट का दर्जा हासिल था।
 
 
Henley Passport Index में जापान सबसे ऊपर है, जिसके पासपोर्ट होल्डर को 190 देशों में वीज़ा फ्री घूमने की छूट है। इसके बाद सिंगापुर और साउथ कोरिया 189 देशों में, फिर फ्रांस और जर्मनी के पासपोर्ट होल्डर 188 देशों में वीज़ा फ्री ट्रेवेल कर सकते हैं।
 
 
 
इस रैंकिंग में भारत का नंबर 79वें नंबर पर है, जिसके पासपोर्ट होल्डर्स को 61 देशों में वीज़ा फ्री घूमने की छूट है।