श्रीनगर की दीवारों को ISIS के नारों से पोता, अब कब तक नकारोगे आतंक के इस चेहरे को
Jammu Kashmir Now Hindi   12-Jan-2019
 
कश्मीर घाटी में इस्लामिक स्टेट एक ऐसी कड़वी हकीकत बन चुका है, जिसको नकारना अब खतरनाक साबित हो सकता है। कश्मीर के आतंकवाद और उसके खतरनाक ख्वाबों का असलियत सामने उजागर होने लगी है। जिसको शक है वो श्रीनगर की दीवारों पर पुते इन इस्लामिक स्टेट के नारों को ठीक से पढ़ ले। जिनमें इस्लामिक स्टेट के 5 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया जा रहा है और कश्मीरियों को इस्लामी राज के लिए भड़काया भी जा रहा है। श्रीनगर में ये नारे मार्केट की बीचों-बीच, मस्जिद की दीवारों पर लिखे गये हैं। असलियत तस्वीरों के जरिये आप खुद देखिए...

 

 
 
 
 
 

 
 
घाटी में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने हाल ही में श्रीनगर की जामा मस्जिद में मीरवाइज़ उमर फारूख के तख्त पर चढ़कर इस्लामिक स्टेट के झंडे फैहराते हुए नारेबाज़ी की थी। मस्जिद में मौजूद मीरवाइज के कारिंदे उनको पकड़ने की हिमाकत तक न कर पाये। हालांकि इसके बाद मीरवाइज उमर फारूख ने इस्लामिक स्टेट की हरकतों का विरोध करने का ड्रामा भी किया। तमाम अलगाववादी नेताओं ने साथ मिलकर एक रैली भी निकाली। इससे पहले पत्थरबाज घाटी में सालों से ISIS के झंडे फहराते आ रहे हैं। लेकिन किसी ने इस खतरे को सीरियसली नहीं लिया। लेकिन इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने श्रीनगर शहर के बीचों-बीच ISIS के नारों की ग्रैफिटी बनाकर फिर साबित कर दिया, कि कश्मीर में आजादी का मतलब है इस्लामिक स्टेट।
Tags: