Delhi: पाकिस्तानी डिप्लोमैट छेड़खानी के आरोप में हिरासत में, लिखित माफी मांगने पर छोड़ा
Jammu Kashmir Now Hindi   14-Jan-2019
 
 
पाकिस्तान हाई कमीशन में काम करने वाले डिप्लोमैट को दिल्ली के सरोजनीनगर मार्केट में एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक महिला का आरोप था कि पाकिस्तानी डिप्लोमैट ने भीड़ का फायदा उठाकर उसके साथ छेड़छाड़ की। महिला ने तुंरत पाकिस्तानी डिप्लोमैट को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस दोनों को सरोजनी नगर थाने ले आयी। हालांकि पाकिस्तानी डिप्लोमैट छेड़खानी करने के आरोप को नकारता रहा और कहता रहा कि भीड़ ज्यादा होने के चलते हाथ लगा होगा। इस बीच पाकिस्तानी हाई कमीशन के अधिकारियों ने थाने से संपर्क किया और कहा कि डिप्लोमैटिक इम्यूनिटी होने के चलते दिल्ली पुलिस उसको छोड़ दे। जिसके बाद पुलिस ने डिप्लोमैट से माफी मांगने को कहा, लिखित माफी मांगने के बाद ही पुलिस ने डिप्लोमैट को छोड़ा। हालांकि पाकिस्तानी हाई कमीशन दिल्ली पुलिस पर जबरदस्ती नोट साइन करने पर ने भारतीय सरकार से एतराज जताया है।
 
 
पाकिस्तान में भारतीय राजनयिकों का ईमेल हैक करने की कोशिश
 
आईएसआई ने पाकिस्तान में भारतीय हाई कमीशन में डिप्लोमैट्स का ई-मेल हैक करने की कोशिश की। जिसके लिए भारत ने पाकिस्तान सरकार से इस बाबत विरोध दर्ज कराया है। इससे पहले भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां भारतीय राजनयिकों को तंग करती रही हैं। 4 दिसंबर को एक शादी में भारतीय हाई कमिश्नर और डिप्टी हाई कमिश्नर का कुछ लोगों ने पीछा किया था। 10 दिसंबर को भारतीय डिप्लोमैट के घर में किसी ने घुसने की कोशिश की थी। 21 दिसंबर को कुछ सरकारी अफसरों ने भारतीय राजनयिकों से बिना किसी मामले के पूछताछ करने की कोशिश की थी। 25 दिसंबर को भारतीय राजनयिकों के घरों की लाइट काट दी गई थी।