Real Kashmir FC को 3 सालों के लिए 2 करोड़ की सहायता, राज्य में खेलों बढ़ावा देने के लिए गवर्नर की पहल
Jammu Kashmir Now Hindi   15-Jan-2019
 
जम्मू कश्मीर के फुटबॉल क्लब Real Kashmir FC ने पिछले 2 सालों में वो मुकाम हासिल किया है, जो देश के दूसरे फुटबॉल क्लब दशकों तक नहीं कर पाये। Real Kashmir FC ने देश के मोहन बागान, मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब, चर्चिल ब्रदर्स और एफसी गोवा जैसे बड़े फुटबॉव क्लबों की टीम को धूल चटाई है। 2 सालों में ही Real Kashmir FC ने घाटी में खासी पहचान बनाई है। लोग उत्साहित है कि घाटी में दोबारा खेलों के प्रति युवाओं का रूझान बढ़ रहा है। घाटी में हुए फुटबॉल मैचों को देखने के लिए हज़ारों लोग स्टेडियमों में उमड़ते हैं।
 

 
 
लेकिन फायनेंस अभी भी Real Kashmir FC के लिए बड़ी समस्या है, इसी को देखते हुए जम्मू कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में स्टेट एडवाइज़री काउंसिल ने Real Kashmir FC को वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है। फौरी तौर पर Real Kashmir FC को 3 सालों के लिए 2 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता दी जायेगी। गवर्नर ने डिपार्टमेंट ऑफ यूथ सर्विसेस एंड स्पोर्ट्स को भी एक प्रपोजल तैयार करने को कहा गया है, जो अलग-अल- खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर स्थान बनाने वाली टीमों का ब्यौरा तैयार करेगा। ताकि उनको भी वित्तीय सहायता दी जाये।