बारामूला एनकाउंटर में 3 आतंकी हलाक, लगातार दूसरे दिन सुरक्षाबलों ने देश को दिया 26 जनवरी के एक और तोहफा
   23-Jan-2019
 
 
 
कश्मीर घाटी में आतंकियों का सफाया लगातार जारी है, आज नार्थ कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षाबलों ने एक एनकाउन्टर में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। इनमें लश्कर कमांडर शोएब अखनून शामिल था, जबकि बाकी 2 आतंकी पाकिस्तानी बताये जा रहे हैं। दरअसल आज सुरक्षाबलों को स्थानीय सूत्रों ने खुफिया जानकारी दी कि बिनर टॉप गांव में लश्कर के कुछ आतंकी छिपे हुए हैं।
 
इसके बाद करीब 3 बजे राष्ट्रीय राइफल, सीआरपीएफ और जम्मूकश्मीर पुलिस की एक जॉइंट टीम ने इलाके को घेर लिया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने का मौका दिया, लेकिन वो नहीं माने। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचा दिया। आतंकियों के पास से ऐके सीरीज की 3 राइफल और मैगज़ीन्स बरामद हुईं हैं।
 
 
 
 
यहां खास बात ये रही कि स्थानीय लोगों ने आतंकियों का कोई साथ नहीं दिया, जैसा कि आमतौर पर साउथ कश्मीर में एनकाउंटर के दौरान देखने को मिलता है।
बहरहाल 26 जनवरी से ठीक पहले लगातार दो दिनों में 2 एनकाउंटर में 6 आतंकियों को मारकर साबित कर दिया, कि सुरक्षाबलों किसी तरह की कोई कोताही बरतने वाले नहीं