इस गणतंत्र दिवस पर ब्रिटेन की 'गुलामी' धुन की छुट्टी बजेगी ‘भारतीय धुन’!
   25-Jan-2019
 
 
इस गणतंत्र दिवस पर 69 साल बाद ब्रिटेन की ‘गुलामी धुन’ को पीएम मोदी ने उठाकर बाहर फेंका, पहली बार बजेगी ‘भारतीय धुन’!
.
वैसे तो देश में पहला गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को मनाया गया था, लेकिन सही मायने में इस बार पहली बार भारतीय धुन के साथ गणतंत्र दिवस मनेगा। और यह कर दिखाया है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने। इससे पहले तक हमारा गणतंत्र दिवस ब्रिटिश सरकार द्वारा थोपी गई मार्शल ट्यून पर ही मनता आ रहा है। लेकिन इस बार पीएम मोदी ने ब्रिटिश सरकार की गुलामी धुन को उठाकर बाहर फेंक दिया है। पीएम मोदी की पहल पर ही नागपुर की डॉ. तनूजा नाफडे ने भारतीय शास्त्रीय संगीत के आधार पर ‘शंखनाद’ नाम से यह धुन बनाई है। इस बार राजपथ पर कोई मार्शल ट्यून नहीं बजेगी, बल्कि इस बार शास्त्रीय संगीत से बनाई गई ‘शंखनाद’ धुन गूंजेगी।
 
 
इस बार के गणतन्त्र दिवस परेड में शामिल होगी INA की झांकी .... नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के तस्वीरों से सजी झांकी होगी और गणतंत्र दिवस परेड के इतिहास में पहली बार शामिल होंगे INA के Vetern ...