J&K: मेजर तुषार गौबा कीर्ति चक्र से सम्मानित, वीरगाथा- जब एलओसी पर अकेले मार गिराये 3 आतंकी
   26-Jan-2019
 
 
जाट रेजिमेंट की 20वीं बटालियन के मेजर तुषार गौबा कुपवाड़ा में एलओसी पर तैनात थे। 23 मई 2018 की रात 8 आतंकियों ने लाइन ऑफ कंट्रोल पार करने की कोशिश की। सुबह 4 बजे इन आतंकियों को घुसने नहीं दिया। 25 मई की सुबह साढे 5 बजे इन आतंकियों ने फिर एलओसी पार करने की कोशिश की, लेकिन मेजर तुषार अपने जवानों के साथ वहां पहले से तैनात थे। आतंकियों को जब पता चला कि भारतीय जवान पहले से वहां हैं उन्होंने मेजर तुषार के जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग और ग्रेनेज से हमला शुरू कर दिया। जिसमें सिपाही सुनील कुमार जख्मी हो गया। मेजर तुषार ने सूझबूझ की रणनीति के साथ न सिर्फ अपने जवान को बाहर निकाला, बल्कि भारी फायरिंग करते हुए आतंकियों को एक जगह पर पिन-डाउन करने में कामयाब हो गये। गयी।
 
 
इस बीच मेजर तुषार ने महसूस किया कि आतंकियों को ढेर करने के लिए उनके कम से कम 20 मीटर करीब जाना होगा। मेजर तुषार ने जान की परवाह किये बगैर फायरिंग करते हुए उनके पास जा पहुंचे और ग्रेनेड से हमला किया। जिससे आतंकियों का हौसला टूट गया। इसका फायदा उठाकर करीब से फायरिंग करते हुए मेजर तुषार ने अकेले 3 आतंकियों को मार गिराया। मेजर तुषार के इस साहसपूर्ण हमले के चलते उनकी टीम का कोई और जवान घायल नहीं हुआ, बल्कि आतंकियों की एक बड़ी घुसपैठ की योजना नाकामयाब कर दी