ये टेक्नोलॉजी पहले ही कर देगी पत्थरबाज़ी की भविष्यवाणी, जानिये सुरक्षाबल कश्मीर में कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल
   27-Jan-2019
 
 
कश्मीर घाटी में एनकाउंटर के दौरान पत्थरबाज़ी एक बड़ी समस्या है, जिसमें कई बार आतंकी बच निकलते हैं। लेकिन IIT-Madras के छात्रों ने एक ऐसी AI यानि आर्टिफिशल इंटेलिजेंस तकनीक ईज़ाद की है, जो पहले ही भविष्यवाणी कर देगी कि उस इलाके में पत्थरबाज़ी होने के आसार हैं या नहीं। इससे सुरक्षाबलों को आतंकियों से निपटने में काफी सहायता मिलेगी। IIT- मद्रास के सेण्टर फॉर इनोवेशन के स्टूडेंट एग्जीक्यूटिव हेड एस राघव वैद्यानाथन के मुताबिक ये आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस तकनीक CCTV कैमरों, मैप्स और क्राउड बिहैवियर को एनालाइज कर ये पहले ही बता देगी कि इलाके में भीड़ पत्थरबाज़ी की प्लानिंग कर रही है या प्रदर्शन की। ये तकनीक आर्मी को दे दी गयी है। हालांकि इसको ज़मीन पर कैसे इस्तेमाल में लाया जा सकेगा इस पर काम होना बाकी है।