पाकिस्तान की एक और गुस्ताखी, पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने की अलगाववादी मीरवाइज़ उमर फारूक से फोन पर बात
   29-Jan-2019

कश्मीर को लेकर इमरान खान सरकार की बैचेनी लगातार बढ़ती जा रही है, कश्मीर में पाकिस्तान की तमाम आतंती चालें लगातार फेल हो रही हैं। इसी को देखते हुए पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को कश्मीर के मसले पर उकसाने की खुलेआम कोशिश की है। इसीलिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कश्मीर के अलगाववादी नेता मीरवाइज़ उमर फारूक को फोन किया और फिर सरेआम उसकी घोषणा भी की। हालांकि इसको लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय की अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पाकिस्तान इसे एक और कूटनीतिक चाल मान रहा है। जिसमें वो पाकिस्तानी सरकार अपनी जनता को रिझाने के लिए प्वाइंट स्कोरिंग करना चाहती है।
कुरैशी ने दावा किया है कि उसने उमर फारूख से कश्मीर में पाकिस्तान की कोशिशों के बारे में बात की। हालांकि अलगाववादियों और पाकिस्तान के संबंध किसी से छिपे नहीं हैं, लेकिन इस तरह खुलेआम प्रेस रीलिज जारी कर पाकिस्तान ने अपनी ही पोल खोली है। जाहिर है पाकिस्तान शांत पड़े कश्मीर के मुद्दे को भड़काने और भारत सरकार को उकसाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि उमर फारूख ने भी अपनी तरफ से कोई बयान अब तक नहीं दिया है।