#AchchheDin आजादी के 72 साल बाद लद्दाख जुड़ा नेशनल पावर-ग्रिड से, बिजली की समस्या खत्म
   29-Jan-2019
 
जम्मू कश्मीर का लद्दाख क्षेत्र आखिरकार बिजली की समस्या से निजात पाने कामयाब हो गया, जब पावर-ग्रिड ने इस क्षेत्र को वन नेशन-वन ग्रिड योजना के तहत नेशनल इलेक्ट्रीसिटी नेटवर्क से जोड़ दिया। यानि अब लद्दाख क्षेत्र अपनी ज़रूरत के हिसाब से बिजली खर्च कर पायेगा। इस क्षेत्र के लेह-कारगिल-द्रास इलाकों के लिए ये एक वरदान की तरह है। जहां माइनस 35 डिग्री के तापमान में भी चौबीसों घंटे बिजली उपलब्ध करायी जा सकेगी।
 
 
इससे पहले जमा देने वाली ठंड में लोगों की जेनरेटर के जरिये बिजली की खपत पूरी करनी पड़ती थी। जोकि बेहद महंगा सौदा है, जिसमें करोड़ों लीटर डीजल की खपत होती थी। इससे पहले इस क्षेत्र में एनएचपीसी हाइड्रो-पावर प्रोजेक्ट्स के जरिये बिजली उत्पादन होता था। इसके अलावा सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के जरिये भी पावर जेनेरेशन की जाती थी। लेकिन करीब 95 फीसदी क्षेत्र बिजली की कमी से जूझता रहता था। लेकिन अब ये समस्या खत्म हो जायेगी।
 
 
गौरतलब है कि मोदी सरकार ने अगस्त 2014 में इस योजना की नींव रखी थी।
Tags: