डियर बॉलीवुड, आतंकी तो नहीं लेकिन पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान स्मगलर निकले
   30-Jan-2019
 
 
 
पाकिस्तान के जाने-माने सिंगर राहत फतेह अली खान आखिरकार फॉरेन करेंसी स्मलिंग मामले में शिकंजा कसना शुरू हो गया है। ईडी यानि इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने फेमा (फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट) के तहत राहत फतेह अली खान को शो-कॉज नोटिस इश्यू किया है और जांच में शामिल होने को कहा है। जानकारी के मुताबिक राहत अली 3 सालों से फॉरेन करेंसी की स्मलिंग के धंधे में लिप्त थे।
 
 
राहत फतेह अली खान के साथ करेंसी स्मलिंग का ये दूसरा मामला है। इससे पहले 2011 में दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रेवेन्यू इंटैलीजेंस की टीम ने राहत को फॉरेन करेंसी के साथ पकड़ा था, जिसकी कोई रसीद या सबूत राहत के पास नहीं था। राहत के साथ 2 और लोगों को हिरासत में लिया गया था। तब राहत को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था। लेकिन इस बार ईडी राहत को बख्शने के मूड में नहीं दिखती। 
 
 
राहत फतेह अली खान पाकिस्तानी के लेजेंड सूफी गायक नुसरत फतेह अली खान के भतीजे हैं जोकि पिछले 1 दशक से भी ज्यादा वक्त से बॉलीवुड में सक्रिय हैं और काफी हिट गाने दे चुके हैं।