3 फरवरी को जम्मू में मोदी की महारैली, करेंगे इन 13 योजनाओं का उद्धघाटन
   31-Jan-2019

 
पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर में अपना चुनावी बिगुल फूंकने जा रहे हैं इसको लेकर मोदी 3 फरवरी को एक महा रैली को संबोधित करेंगे। जो कि जम्मू क्षेत्र के विजयपुर एम्स मैदान में आयोजित की जाएगी। पीएम मोदी का नजर विकास योजनाओं के जरिये वोटर्स को ये संदेश देने पर हैं, कि आतंकवाद के शोर में विकास का मुद्दा कहीं गुम हो गया है। बीजेपी इसी को लेकर आगे बढ़ेगी। इस महारैली में प्रधानमत्री मोदी इन 13 योजनाओं का उद्धघाटन करेंगे-
 
1. ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस-विजयपुर,साम्बा डिस्ट्रिक्ट
 
2. चेनानी- एनएच-244 का शुद्ध महादेव सेक्शन
 
3. एनएच- 144A का जम्मू-अखनूर रोड सेक्शन
 
4. चेनाब नदी पर 1640 मीटर में फैला ब्रिज
 
5. उधमपुर में देविका नदी निर्माण कार्य
 
6. उज्ज बहुउद्देशीय परियोजना
 
7. सुंदरबनी डिग्री कालेज
 
8. 620 मेगा वॉट पन बिजली परियोजना,जम्मू-कश्मीर
 
9. आईआईएमसी का जम्मू कैंपस(उत्तरी क्षेत्रीय केन्द्र)
 
10.आईआईएम(IIM) का मुख्य कैंपस-जम्मू
 
11.आईआईटी(IIT) का मुख्य कैंपस-जम्मू
 
12. कठुआ में एक इंजीनियरिंग कॉलेज
 
13. रातले हाइड्रो प्रोजेक्ट (850 मेगावॉट)- जम्मू-कश्मीर
 
इन तमाम योजनाओं के लिए मोदी सरकार करीब 35 हजार करोड़ की लागत खर्च करने जा रही है। जाहिर है एक साथ स्वास्थ्य, सड़क, बिजली पानी और शिक्षा से जुड़ी योजनाएं एक साथ लाने से जम्मू कश्मीर के लोगों में बीजेपी के प्रति विश्वास निश्चित तौर पर बढ़ेगा।
इन सभी योजनाओं से जम्मू-कश्मीर के लोगों को उनके शहर में शिक्षा प्रदान होगी जो वह दूसरे शहरों में जाकर लेते थे साथ ही स्वस्थ के वषय में भी पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर को एम्स दिए है जिससे अब यहाँ के लोगों को अब स्वास्थ से जुडी शिकायत लेकर दूर नहीं जाना पड़ेगा। बिजली की समस्या को भी इन योजनाओं के माध्यम से दूर किया गया है