J&K बीडीसी चुनाव, रिकॉर्ड नामांकन ने निकाली एनसी-पीडीपी-कांग्रेस के बायकॉट की हवा, बारामूला-कुपवाड़ा में सबसे ज्यादा उम्मीदवार मैदान में
   10-अक्तूबर-2019

 
9 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर में पहली बार हो रहे बीडीसी यानि ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव के नामांकन के लिए आखिरी दिन था। जिसके बाद सामने आये उम्मीदवारों के आंकड़ों ने चुनाव का विरोध करने की आस लगाये बैठे पीडीपी-एनसी और कांग्रेस के नेताओं की हवा निकाल दी है। खासतौर पर कश्मीर घाटी में रिकॉर्ड संख्या में उम्मीदवारों ने नामांकन भरकर जम्मू और लद्दाख को भी पीछे छोड़ दिया है। नामांकन के आंकड़ों के मुताबिक कुल 310 ब्लॉक के लिए 1,382 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। जम्मू कश्मीर और लद्दाख के मौजूदा कुल 22 जिलों में से सबसे ज्यादा नामांकन उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामूला जिले में भरे गये हैं।
 

 
कुपवाड़ा में सबसे ज्यादा 131, दूसरे नंबर पर बारामूला 110 और तीसरे नंबर पर जम्मू में 105 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है।
 
यहां तक कि साउथ कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित जिलों में खासी संख्या में उम्मीदवारों ने नामांकन भरे हैं। इनमें बड़गाम में 69, अनंतनाग में 65, कुलगाम में 23, पुलवामा में 18 और शोपियां में 11 उम्मीदवारों ने नामांकन भर दावा ठोंका है।
 
 
 
बीडीसी 310 ब्लॉक के लिए जिलेवार उम्मीदवार
 
कुपवाड़ा- 131
बारामूला- 110
बांदीपोरा- 43
गांदरबल- 37
श्रीनगर- 8

 
बड़गाम- 69
अनंतनाग- 65
कुलगाम- 23
पुलवामा- 18
शोपियां- 11
लेह- 48
कारगिल- 68
जम्मू- 105
डोडा- 94
किश्तवाड़- 56
रामबन- 51
रियासी- 54
ऊधमपुर- 66
कठुआ- 97
सांबा- 41
राजौरी- 95
पुंछ- 92
 
 
आर्टिकल 370 के प्रावधानों को निष्प्रभावी बनाये जाने के बाद कश्मीर घाटी के बारे में लेफ्ट मीडिया से लेकर इंटरनैशनल मीडिया तक ऐसा माहौल बनाया जा रहा था। मानो घाटी में बीडीसी चुनाव में कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं होगा। इसी कड़ी में कश्मीरी पार्टियों पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने भी बीडीसी चुनाव का बायकॉट करने का ऐलान किया था।
 
लेकिन भारी संख्या में उम्मीदवारों ने नामांकन भर साफ कर दिया है कि जम्मू कश्मीर में, खासतौर पर घाटी की राजनीति में नयी पीढ़ी आने को बेकरार है।
 
नामांकन के बाद गुरुवार को उम्मीदवारों के नामांकन की स्क्रूटनी का काम पूरा कर लिया गया है। उम्मीदवार 11 अक्टूबर को नाम वापिस ले सकते हैं।
 
इसके बाद इन चुनावों के लिए राज्य में 24 अक्टूबर को मतदान किया जायेगा। जिसमें राज्य के करीब 40 हजार से ज्यादा पंच और सरपंच मतदान करेंगे। मतदान बैलेट पेपर से कराया जायेगा। जबकि इसके रिजल्ट 24 अक्टूबर को ही शाम तक घोषित कर दिये जायेंगे।