J&K फिर से टूरिस्टों के लिए तैयार, सरकार ने वापस ली टूरिस्टों पर रोक लगाने वाली एडवायज़री
    10-अक्तूबर-2019

 
आर्टिकल 370 को हटाये जाने के करीब 68 दिन बाद कश्मीर घाटी में लगातार माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ। सरकार ने मोबाइल फोन पर पाबंदी के अलावा तमाम पाबंदियां पहले ही हटा रखी हैं। सामान्य माहौल को देखते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 7 अक्टूबर को टूरिस्टों के आगमन पर लगी पाबंदी वाली एडवायज़री वापिस लेने का आदेश दिया था। जिसके बाद गुरूवार को सरकार ने अधिसूचना जारी कर राज्य में टूरिस्टों पर पाबंदी से संबंधित एडवायज़री वापिस ले ली है।
 
राज्य के टूरिज़्म ऑपरेटर और ट्रेवलिंग एजेंट्स ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। उम्मीद जतायी जा रही हैं कि जम्मू कश्मीर में एक बार फिर टूरिस्टों की वापसी होगी।
 
जम्मू कश्मीर से संबंधित आर्टिकल 370 को निष्प्रभावी बनाये जाने से ठीक पर जम्मू कश्मीर सरकार ने राज्य में टूरिस्टों पर पाबंदी लगा दी थी। 2 अगस्त को जारी इस एडवायज़री में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बाबा अमरनाथ धाम के यात्रियों समेत तमाम टूरिस्टों को अपना टूर बीच में ही छोड़कर वापिस जाने को कह दिया गया था।