POJK विस्थापितों ने आर्थिक सहायता के लिए मोदी सरकार को दिया धन्यवाद, कहा- पूर्ण न्याय तब होगा, जब जन्मभूमि पीओजेके में घरवापसी होगी
   11-अक्तूबर-2019

 
मोदी सरकार ने बुधवार को 1947 में पाकिस्तान अधिक्रांत जम्मू कश्मीर से विस्थापित 5,300 परिवारों के लिए 5.5 लाख रू की आर्थिक सहायता को मंजूरी दी थी। इन्हीं पीओजेके विस्थापितों के प्रतिनिधियों ने गुरूवार को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात कर मोदी सरकार को धन्यवाद दिया। पीएमओ में मुलाकात के दौरान पीओजेके के प्रतिनिधियों ने कहा कि 72 साल बाद न्याय देने के लिए समस्त पीओजेके समाज उनका कृतज्ञ है।
 
साथ ही पीओजेके समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि उनके साथ संपूर्ण न्याय तब होगा, जब संसद में 22 फरवरी 1994 को पारित प्रस्ताव को लागू कर पाकिस्तान अधिक्रांत जम्मू कश्मीर को वापस हासिल कर हमारी जन्मभूमि पर हम सबको वापस भेजा जायेगा।
 
 
 
आपको बता दें कि नरसिम्हा सरकार के दौरान 22 फरवरी 1994 को देश की संसद में प्रस्ताव पारित कर कहा गया था पीओजेके जम्मू कश्मीर और भारत का अभिन्न अंग है और पाकिस्तान ने हिस्से पर अवैध कब्ज़ा कर रखा है। लिहाजा पाकिस्तान को ये हिस्सा खाली करना होगा।