J&K- घुसपैठ करने के इंतजार में पीओजेके में बैठे है 500 आतंकी – सेना
   12-अक्तूबर-2019

 
जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने के लिये पीओजेके के विभिन्न शिविरों में करीब 500 आतंकी मौजूद है। लेकिन सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिये तैयार है। जम्मू-कश्मीर में उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि घाटी में पहले से मौजूद करीब 200 से 300 आतंकियों के पास भी हथियारों की कमी है। इसलिये पाकिस्तान उन्हें ड्रोन के जरिये हथियार मुहैया कराने की कोशिश में है। घाटी में अशांति फैलाने के लिये पाकिस्तानी सेना लगातार आतंकियों की मदद कर रही है।
 
रणवीर सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से घाटी में हिंसा नहीं हुयी है। आतंकी और पथराव की घटना में भी कमी आयी है। सेना हर समय किसी भी आतंकी स्थिति से निपटने के लिये पूरी तरह से तैयार है।
सर्जिकल स्ट्राइक के लिये सेना तैयार
 
क्या भारत सर्जिकल स्ट्राइक फिर से कर सकता है ? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय सेना सर्जिकल स्ट्राइक या अन्य किसी विकल्प के लिये हमेशा तैयार है।
 
हथियार पहुंचाने के लिये पाकिस्तान कर रहा ड्रोन का इस्तेमाल
 
जम्मू-कश्मीर में मौजूद आतंकियों के पास हथियारों की कमी है। पाकिस्तान उन्हें हथियार देने के लिये विभिन्न तरीके अपना रहा है, उनमें से एक ड्रोन भी है।