J&K और लद्दाख को स्वास्थ्य मंत्रालय की सौगात, जल्द शुरू होगी 102,108 नंबर एंबुलेंस सेवा
   13-अक्तूबर-2019

 
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 102, 108 नंबर एंबुलेंस सेवा जल्द शुरू होगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के जम्मू-कश्मीर मिशन निदेशक भूपेंद्र कुमार ने शनिवार को कहा कि 102,108 नंबर एंबुलेंस सेवा जम्मू कश्मीर और लद्दाख में शुरू करने की तैयारियां अंतिम स्टेज पर है। एक महीने के अंदर एंबुलेंस सेवा शुरू हो जायेगी। उन्होंने कहा कि अब मरीजों को उनके घर पर एंबुलेंस सेवा मिलेगी। इससे गर्भवती महिलाओं के अलावा सड़क दुर्घटना में घायल होने वालों की समय रहते जान बच सकती है। केन्द्र सरकार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास के लिये निरंतर काम कर रही है।
 
300 एंबुलेंस में जीपीएस और 50 में एडवांस लाइफ सपोर्ट मशीन
 
इस सेवा के तहत 300 एंबुलेंस में जीपीएस 50 एंबुलेंस में एडवांस लाइफ सपोर्ट और 66 एंबुलेंस में बेसिक लाइफ सपोर्ट मशीन लगा होगा। इन सभी एंबुलेंस के लिये 300 ड्राइवर और 125 मेडिकल इमरजेंसी टेक्नीशियन की नियुक्ति हो चुकी है।
 
एंबुलेंस को ऑपरेट करने के लिये कॉल सेंटर
 
लोगों की समस्या सुनने और एंबुलेंस को ऑपरेट करने के लिये 40 सीटों की क्षमता वाला कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। इस योजना को लागू करने के लिये केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 61.23 करोड़ रुपये की मंजूर दी थी।