कश्मीर घाटी में पोस्टपोड मोबाइल सर्विस बहाल, सुरक्षा एजेंसीज़ अलर्ट पर
   14-अक्तूबर-2019

 
आर्टिकल 370 को निष्प्रभावी बनाये जाने के करीब 70 दिन बाद कश्मीर घाटी में पोस्टपेड मोबाइल सर्विस फिर से शुरू कर दी हैं। बीएसएनएल की पोस्टपेड सर्विस करीब 11.30 बजे ही शुरू हो गयी थी। इसके बाद 12 बज़े तमाम मोबाइल ऑपरेटर्स की पोस्टपेड मोबाइल सर्विस शुरू हो गयी है। हालांकि भारी संख्या में लोग एक साथ कॉल करने के चलते मोबाइल नेटवर्क जाम होने खबरें भी आ रही हैं। लेकिन उम्मीद जतायी जा रही है कि शाम तक मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह काम करने लगेगा। मोबाइल की घंटियां दोबारा बजनी शुरू होने के बाद कश्मीर घाटी में खुशी का माहौल है।
 
 
 
 
 
कश्मीर घाटी के 10 ज़िलों में कुल करीब 66 लाख मोबाइल फोन हैं, जिनमें करीब 40 लाख फोन पोस्टपेड हैं।
 
उधर जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मोबाइल फोन शुरू होने के बाद हालात पर कड़ी नज़र बनाये हुए है। श्रीनगर और साउथ कश्मीर के कईं संवेदनशील इलाकों में एहतियातन अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किया गया है।
 
सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि पाकिस्तान और घाटी में सक्रिय अलगाववादी-आतंकी संगठन मोबाइल फोन के जरिये फेक न्यूज़ और अफवाह फैलाने की कोशिश कर सकते हैं। लिहाजा खुफिया एजेंसी भी मोबाइल नेटवर्क पर कड़ी नज़र रखे हुए है।