श्रीनगर में आयोजित 4 दिवसीय सेना भर्ती रैली में 550 अभ्यर्थी हुये शॉर्टलिस्ट- सेना
   15-अक्तूबर-2019

 
श्रीनगर में आयोजित सेना भर्ती रैली में करीब 550 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट हुये है। सेना द्वारा आयोजित 4 दिवसीय भर्ती रैली में करीब 6 हजार 500 युवाओं ने भाग लिया। कमांडिंग ऑफिसर आरआर शर्मा ने कहा कि 4 दिन में करीब 6 हजार 500 अभ्यर्थियों ने स्क्रीनिंग और शारीरिक परीक्षा में भाग लिया था। उन्होंने कहा आज भर्ती रैली का आखरी दिन है और हमने 550 युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया है। अब शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देना होगा। जिसके बाद मेरिट लिस्ट बनेगी उसके अनुसार युवाओं को 162 टेटोरियल आर्मी में शामिल किया जायेगा। आरआर शर्मा ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के युवाओं का सेना में भर्ती होने का रुझान पहले से ज्यादा देखने को मिल रहा है, ये अच्छा संकेत है।
 
 
 
 
 
भर्ती रैली में आये अभ्यर्थियों ने कहा कि वे भारतीय सेना में इस लिये भी शामिल होना चाहते है। क्योंकि यहां सबसे अधिक अनुशासन है।
 
एक अभ्यर्थी ने कहा कि “मैं देश की रक्षा करना चाहता हूं। मैं देश के किसी भी हिस्से में सेवा करने के लिये तैयार हूं। उन्होंने कहा कि देश के अधिक से अधिक युवाओं को सेना में शामिल होना चाहिये।