पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवा शुरू होने से घाटी के लोग खुश, नया सिम खरीदने के लिये पहुंच रहे बीएसएनएल ऑफिस
   15-अक्तूबर-2019

 
श्रीनगर बीएसएनएल ऑफिस में पोस्टपेड सिम खरीदने के लिये घाटी के लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे है। प्रशासन ने सोमवार को घाटी में बीएसएनएल पोस्टपेड मोबाइल सर्विस शुरू कर दी। जिसके बाद प्री पेड यूजर्स नया पोस्ट पेड सिम खरीदने के लिये बीएसएनएल ऑफिस पहुंचने लगे। पोस्टपेड सेवा शुरू होने के ऐलान के तुरंत बाद से ही बीएसएनएल ऑफिस में स्थानीय लोगों की लंबी-लंबी लाइन देखने को मिली। जम्मू-कश्मीर का माहौल शुरू से शांत बना हुआ है, जिसको देखते हुये सरकार चरणबद्ध तरीके से धीरे-धीरे सभी प्रतिबंध हटा रही है। एहतियातन के तौर पर सिर्फ कुछ क्षेत्रों में प्रतिबंध लगा हुआ है।
 
 
घाटी में कुल 66 लाख मोबाइल फोन , 40 लाख फोन में है पोस्टपेड सिम

कश्मीर में आने वाले 10 जिलों में कुल 66 लाख मोबाइल फोन है। जिसमें से 40 लाख मोबाइल फोन में पोस्टपेड सिम है। वहीं 26 लाख लोगों के पास प्री पेड सिम है। सुरक्षा के कारण प्रशासन ने सिर्फ पोस्ट पेड सिम की सेवा शुरू की है। जिसके बाद प्री पेड सिम वाले कस्टमर्स पोस्ट पेड सिम खरीदने के लिये श्रीनगर बीएसएनएल ऑफिस जा रहे है। हालांकि बीएसएनएल ऑफिस में भीड़ ज्यादा होने के कारण लोगों को सिम प्राप्त करने के लिये थोड़ा इंतजार करना पड़ रहा है।