J&K- फारुक अब्दुल्ला की बेटी और बहन जमानत पर रिहा, प्रदर्शन के दौरान हुयी थी गिरफ्तार
   17-अक्तूबर-2019

 

नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के प्रमुख फारुक अब्दुल्ला की बहन सुरैया और बेटी साफिया सहित पार्टी की 11 अन्य महिलाओं को बुधवार की शाम न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जमानत दे दी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को प्रदर्शन करने के दौरान सुरैया, साफिया और पार्टी की 11 अन्य महिलाओं को गिरफ्तार किया था। अनुच्छेद 370 के हटने के करीब ढाई महीने के बाद ये महिलायें 370 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही थी। प्रशासन ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला को भी एहतियातन नजरबंद रखा है। लेकिन फारुक अब्दुल्ला की बेटी और बहन करीब ढाई महीने बाद प्रदर्शन के माध्यम से घाटी के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही थी। इसलिये जेके पुलिस ने धारा 107 के तहत उन्हें गिरफ्तार किया था।
 
जमानत राशि देने के बाद मजिस्ट्रेट ने किया रिहा
 
फारुक अब्दुल्ला की बहन सुरैया ,बेटी साफिया और पार्टी की 11 अन्य महिलाओं ने धारा 107 के प्रावधानों के तहत 10 हजार रुपये के निजी मुचलके और 40 हजार रुपये की जमानत राशि का भुगतान किया, जिसके बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने उन्हें जमानत दी।