J&K में प्रीपेड मोबाइल सेवा शुरू करने की कोई तैयारी नहीं- राज्यपाल सत्यपाल मलिक
    18-अक्तूबर-2019
 
 
जम्मू-कश्मीर में प्रशासन द्वारा प्रीपेड मोबाइल सेवा शुरू करने की अभी कोई तैयारी नहीं है। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा था कि प्रीपेड मोबाइल सेवा शुरू करने की प्रशासन की अभी कोई तैयारी नहीं है। उन्होंने कहा कि बीते ढाई महीने में जम्मू-कश्मीर में एक भी आतंकी वारदात नहीं हुयी थी। लेकिन पोस्टपेड मोबाइल सेवा शुरू होते आतंकियों ने एक ट्रक चालक और एक मजदूर को मार दिया। ये एक गंभीर चिंता की बात है कि जो लोग रोजगार के लिये कश्मीर आ रहे, उन्हें आतंकी निशाना बना रहे है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कहने पर आतंकी इन सभी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। प्रशासन और सुरक्षाबल आतंकियों के इस नापाक मंसूबे को कभी पूरा नहीं होने देंगे।
 
मैसेज सेवा पर प्रतिबंध
 
सत्यपाल मलिक ने कहा कि आतंकियों के संवाद पर रोक लगाने के लिये प्रशासन ने मैसेज सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया है। पोस्टपेड सेवा में सिर्फ फोन किया जा सकता है, मैसेज सेवा पर अभी भी रोक लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने ट्रक चालक को मारने के कुछ घंटो बाद ट्रक में आग लगा दी थी। आतंकियों को रोकने के लिये प्रशासन सभी फैसले ले रही है। इंटरनेट सुविधा पर सत्यपाल मलिक ने कहा कि इंटरनेट के माध्यम से आतंकी दूसरे देश और आतंकियों से आसानी से चैट कर सकते है। इंटरनेट तभी शुरू होगा जब स्थिति सामान होगी और आतंकी वारदात नहीं होंगे।