J&K विंटर जोन 12 वीं की परीक्षा में शामिल हुये 48 हजार विद्यार्थी , सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
   31-अक्तूबर-2019

 
 
जम्मू-कश्मीर में विंटर जोन 12 वीं की परीक्षा बुधवार से शुरू हुयी है। परीक्षा में शामिल होने के लिये पहले दिन हजारों की संख्या में छात्र परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे थे। सुरक्षाबलों ने भी सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये है। जम्मू-कश्मीर सूचना निदेशालय ने जानकारी देते हुये बताया कि जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन 12 वीं की परीक्षा बुधवार से शुरू हुयी है। परीक्षा में पहले दिन कश्मीर संभाग के लगभग 48 हजार छात्र शामिल हुये थे।
आतंकियों के निशाने पर छात्र
 
घाटी का माहौल खराब करने और छात्रों को परीक्षा में बैठने से रोकने के लिये आतंकी लगातार कोशिश कर रहे है। परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र शामिल हो रहे है। इससे बौखलाये आतंकी छात्रों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे है। बीते मंगलवार को 10 वीं की परीक्षा के दौरान आतंकियों ने पुलवामा के एक परीक्षा केन्द्र के पास सुरक्षाबलों और स्कूल की इमारत को निशाना बनाते हुये 6-7 राउंड फायरिंग की थी। आतंकी छात्रों को डराने के लिये इस तरह की नापाक हरकतों को अंजाम दे रहे है। हालांकि सुरक्षाबल चौकन्नी है और आतंकियों की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।